
योगी शपथ ग्रहण: ईको फ्रेंडली पटाखों की आतिशबाजी से सतरंगी होगा शपथ ग्रहण
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ऐशबाग में कराया जाएगा आतिशबाजी का भव्य आयोजन
लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च को योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह यादगार होगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शपथ ग्रहण स्थल समेत अन्य जगहों पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जायेगा। एलडीए की ओर से इकाना स्टेडियम, ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान और आशियाना के सेक्टर-एल स्थित स्मृति उपवन में आतिशबाजी का आयोजन कराया जाएगा। इन तीनों जगहों पर शाम सात बजे से आतिशबाजी शुरू होगी। आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा देखने लायक होगा, जो लोगों का मनमोह लेगा।
अधिकारियों ने बताया कि आतिशबाजी में इको फ्रेंडली पटाखों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित की जाने वाली इको फ्रेंडली आतिशबाजी में 240 शॉट का स्काई शो आसमान को रंग-बिरंगे फूलों से भर देगा। इसके अलावा 480 शॉट का स्कैन फेक व स्काई शो लोगों को खूब लुभाएगा। इसी तरह डांडिया शॉट स्काई शो का मनमोहक नजरा देख लोग झूम उठेंगे। साथ ही रैंबो फ्लैश, हार्टगन, राज फ्लश, बैंग-बैंग, टेस्ला, सैल्यूट और जैमर पटाखों की आतिशबाजी भी आसमान में अपना जलवा बिखेरेगी।