
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी दोबारा प्रदेश में आई। योगी आदिनाथ द्वारा से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को बनाने की पूरी तैयारी चल रही है जिसका आयोजन राजधानी की सबसे सुंदर स्टेडियम अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समारोह में संभावना जताई जा रही है यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 वीवीआईपी अतिथियों की सूची तैयार की गई। सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सोनिया गांधी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव बसपा नेता समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम नेताओं को न्योता देने की तैयारी है।