गोंडा में बोले योगी, रामलला हम आयेंगें… वादे को पूरा किया
राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे
गोंडा : आज गोंडा के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को ढाई सौ करोड़ से अधिक के एक मेडिकल कॉलेज समेत 1000 करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात दी। उत्तर प्रदेश के विकास कार्यो को गिनाते हुए जनसभा में मौजूद हजारों की जनसंख्या के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हामी भरवाई उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों पर उन्होंने जनता से अभी करवाते हुए कहा कि राम मंदिर पर उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 2016 और 2019 में वादे किए थे वह पूरा करके दिखाएं। मुख्यमंत्री ने कहा जिस तरह पहले 2014-15 में प्रदेश में दंगे हुआ करते थे।
मैंने कहा कि मंडल में तीन मेडिकल कॉलेज हो गए हैं अब आगामी 2022 23 से गोंडा के मेडिकल कालेज में शिक्षण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। मैंने कहा जिस तरह पुरानी सरकारों में गरीबों का राशन रूकता था योजना सत्ता पक्ष के इशारे पर चलती थी बिजली नहीं मिलती थी गरीबों का हक मारा जाता था किसानों की खुशहाली के लिए काम किया गया गन्ना मूल का 135000 करोड का भुगतान कराया गया।
हमारी सरकार की प्राथमिकता में गोंडा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले गोंडा है। मैंने कहा कि देश में करुणा काल के समय वार डेडिकेटेड कोविड-19 पिटल का उद्घाटन करने खुद आए थे। उन्होंने कहा कि कुरोना नियंत्रण में है आप लोग दिवाली खुशहाली से बनाइए।
कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री ,सांसद बृजभूषण शरण कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रेम नारायण पांडे, विनय कुमार , प्रभात वर्मा, प्रतीक भूषण, पवन सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।