CM योगी ने भोजपुरी फिल्मों मे बढ़ती अश्लीलता पर उठाया सख्त कदम, लिया ये फैसला
CM YOGI ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता पर चिन्ता व्यक्त की
यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Cinema) मे बढ़ती अश्लीलता पर सख्त रुख अपनाया हैं। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ये फैसला लिया है कि ऐसी फिल्में और गाने जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं, उन फिल्मों पर सरकार के तरफ से कोई अनुदान राशि नहीं मिलेगी।
उन्होंने अश्लील फिल्मों पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता धनराशि (अनुदान) पर तत्काल रोक लगाए जाने का निर्देश दिया है।
दरअसल, बीते गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने उनके आवास 5-कालीदास मार्ग पर मुलाकात की। जहां राजू श्रीवास्तव ने मुलाकात के दौरान सीएम योगी को यूपी में फ़िल्म सिटी की स्थापना से जुड़ी प्रक्रिया के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में दिखाई जा रही अश्लीलता के चलते समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर बात की।
इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से अश्लीलता फैलाने वाली फिल्मों के खिलाफ सख्ती के साथ कड़ा कदम उठाने की सिफारिश भी की थी।
आपको बता दें कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर चल रही कार्यों की जानकारी सीएम को दी। बता दें कुछ समय पहले भोजपुरी फिल्म स्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता परोसे जाने का विरोध कर चुके हैं।