योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कई योजनाओं में बना देश का नंबर वन राज्य
उत्तर प्रदेश : यूपी योगी सरकार के नेतृत्व में कई योजनाओं में देश में नंबर वन स्थान पर आ चुका है। उत्तर प्रदेश के कार्यालय द्वारा आज मंगलवार 27 जुलाई को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई।
ट्वीट में कहा गया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उ.प्र. ने ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत 1.5 करोड़ पात्र घरों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। नारी शक्ति सहित पूरे परिवार को धुएं से होने वाली तमाम बीमारियों से निजात मिल गई है।
एक अन्य ट्वीट में कहां गया कि, ‘अपने घर’ के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से निरन्तर प्रयत्नशील सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में ‘पीएम आवास योजना’ के अंतर्गत 40 लाख से अधिक आवासों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। ऐसा करने वाला उ.प्र. देश का प्रथम राज्य है।
साथ ही यूपी सरकार कार्यालय द्वारा अन्य योजनाओं के नंबर वन बनने को लेकर ट्वीट किया गया। जिसमें पशुधन, गो संरक्षण और डेयरी फार्मिंग में प्रदेश को नंबर 1 बनाने की बात कही गई।
ट्वीट में कहा गया कि, योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाई गई नीतियों और सेवाओं ने पशुपालन क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है। “यह महाराज जी के प्रयासों का प्रतिफल है कि आज उ.प्र. पूरे देश में पशुधन, गो संरक्षण और डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है।”
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 10 हजार से ज्यादा गांवों को मिलेगा स्वामित्व प्रमाण पत्र