![corona](/wp-content/uploads/2021/08/115033548_gettyimages-1226314512.jpg)
यूपी में योगी सरकार का ट्रिपल -टी हो रहा कारगर सिद्ध,10 जिलों में कोविड का एक भी केस नहीं
उत्तरप्रदेश के 10 जिले में शामिल अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर में कोरोना का एक भी मरीज शेष नहीं है।
प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि प्रदेश में अब पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 22 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में उत्तरप्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 619 है।
ट्रिपल-T ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे रिजल्ट मिल रहे हैं। अब तक 06 करोड़ 69 लाख 67 हजार 783 कोरोना सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में दो लाख पचास हजार कोविड सैम्पल की जांच की गई और 41 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी समय में 79 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। उत्तरप्रदेश में कोविड की रिकवरी दर 98.6% है।
अब तक 16 लाख 85 हजार 299 उत्तरप्रदेश कोविड संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रिपल टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुसार सभी जरूरी प्रबंध करने के आदेश मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना-19 प्रबंधन हेतु गठित team-9 को दिए।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका-कवर अति उपयोगी है। कोरोना के खिलाफ अब की लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है।
इसके दृष्टिगत, यूपी एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक 05 करोड़ 28 लाख 49 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। चार करोड़ 46 लाख से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक खुराक प्राप्त कर ली है। 10 जिलों में केस का न होना काफी अच्छी बात है।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से कहा कि सभी सर्किल और थानों के तथा राजस्व विभाग द्वारा सभी तहसीलों की कार्यशैली की समीक्षा की जाए ।
ये भी पढ़े :- भाजपा राममंदिर की तस्वीर को अपने चुनाव अभियान का बनाएगी हिस्सा