TrendingUttar Pradesh
योगी सरकार का आदेश, लखनऊ के विशेषज्ञ करेंगे अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का इलाज
जर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज अयोध्या) में ही सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- हृदय गुर्दा और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों को अब अयोध्या में कल कॉलेज में मिलेंगी सुविधाएं
- गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को टेलीविजन के जरिए मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
लखनऊ: शासन के निर्देश पर अब अयोध्या के लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लखनऊ नहीं दौड़ना पड़ेगा। महीने में आठ दिन रोगों के विशेषज्ञ टेली मेडिसिन के जरिए मरीजों का इलाज करेंगे। इनमें हदय रोग, गुर्दा और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज अयोध्या) में ही सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शासन की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है। इसके अनुसार SGPGI, KGMU यानी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएल), लखनऊ के कार्डियोलाजी, नेफ्रोलाजी और यूरोलाजी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अयोध्या मेडिकल कॉलेज में टेली मेडिसिन की सेवाएं देंगे।