योगी सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों को मिलेग डीए का लाभ
सरकार की घोषणा के साथ प्रदेश में भी वित्त विभाग ने बीएमएचआरसी शब्द से संबंधित प्रस्ताव तैयार करना
योगी सरकार दिवाली से पहले बोनस के साथ बढ़ी दर से डीए देने का आदेश जारी कर देगी
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से राज्य के खजाने में करीब 1000 करोड़ पर का सालाना अतिरिक्त
लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार(yogi sarkaar) ने दिवाली (diwali)से पहले राज्य से समस्त कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा दिया है | बता दें कि आदित्यनाथ सरकार(adityanath sarkaar) राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब ही केंद्र सरकार(central gov.) के द्वारा DA में चार फीसद की मंहगाई भत्ता (DA)की बढ़ोत्तरी को प्रदेश में जल्द से जल्द देने की कोशिश है|
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले बोनस के साथ बढ़ी दर से डीए देने का आदेश जारी कर देगी| यदि प्रदेश की योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा देना चाहेगी तो उसे दिवाली से पहले आदेश जारी करना पड़ेगा|
Navratri 2022: आज है मां स्कंदमाता का रूप, जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
केंद्र सरकार की घोषणा के साथ प्रदेश में भी वित्त विभाग ने बीएमएचआरसी शब्द से संबंधित प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। ताकि जैसे ही मुख्यमंत्री दिए से संबंधित कोई भी आदेश जारी करते हैं तो फाइल तत्काल प्रस्तुत की जा सके। राज सरकार के बढ़े हुए महंगाई भत्ते जमानत का लाभ राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले देना चाहेगी तो उसे अक्टूबर का वेतन समय से पहले देने का आदेश जारी करना पड़ेगा क्योंकि सितंबर के वेतन से संबंधित बिल तैयार कर कर आगे बढ़ाए जा चुके हैं।
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से राज्य के खजाने में करीब 1000 करोड़ पर का सालाना अतिरिक्त भार आएगा। जिसमें करीब 10 लाख राज्यकर्मी 8 लाख शिक्षक कर्मी के साथ 12 लाख पेंशनरों को भी डीए और डीआर वृद्धि का लाभ मिलेगा।