
दीपोत्सव में बनेगा नया विश्व रिकार्ड कायम करेगी योगी सरकार, 23 अक्तूबर को जलेंगे 14.50 लाख दीप
सरकार ने दीपोत्सव को प्रांतीय मेला घाेषित किया है।
* इस बार सरयू तट पर 14.50 लाख दीप जलाने का लक्ष्य
- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित कराया जाएगा
अयोध्या: प्रदेश के योगी सरकार इस बार एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने के तयारी में है| बता दें की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगरी में छठवां दीपोत्सव 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार दीपोत्सव में एक बार फिर नया विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी है। इस बार सरयू तट पर 14.50 लाख दीप जलाने का लक्ष्य है।
गौरतलब है कि दीपोत्सव की शुरूआत 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया था। तब से लगातार हर वर्ष दीपोत्सव नए कलेवर में भव्यता का पर्याय बन गया है। सरकार ने दीपोत्सव को प्रांतीय मेला घाेषित किया है।
योगी सरकार ने अयोध्या में छठे दीपोत्सव को मनाने के लिए तैयारियों को शुरू कर दिया है। 23 अक्टूबर को इस बार राम नगरी में 14 लाख 50 हजार दीप जलाए जाएंगे।इस बार के दीपत्सव के साथ ही सरकार अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम करेगी | जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित कराया जाएगा।