TrendingUttar Pradesh
योगी सरकार कल पेश करेगी सबसे बड़ा बजट, जनता को मिल सकती है बड़ी राहत
बजट का आकार करीब 7 लाख करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है। बजट से आम लोगों को काफी आस लगी हुई है।
लखनऊ : योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 22 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी। इस बजट को यूपी सरकार के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। बजट का आकार करीब 7 लाख करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है। बजट से आम लोगों को काफी आस लगी हुई है।
योगी सरकार भी इस बजट के जरिए सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश करेगी। क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसी साल निकाय चुनाव भी होने हैं। पश्चिम यूपी में लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गन्ना किसानों के लिए बजट में फोकस रहने की पूरी उम्मीद है।