Uttar Pradesh

योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों का आज करेगी सम्मान

ओलिंपिक खेलों के इतिहास में देश के अब तक के सबसे अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका अदा करने वाले खिलाड़ियों को यूपी की योगी सरकार आज सम्मानित करेगी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजधानी लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सभी ओलम्पियन्स का सम्मान करेंगे।

इस समारोह में इनके साथ ही संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, यूपी के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी तथा बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा, कोषाध्यक्ष आनंदेशवर पाण्डेय तथा यूपी ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास भी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक में व्यक्तिगत खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक खेलों में सिल्वर पदक विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू व पहलवान रवि कुमार दहिया, कांस्य मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना व पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया जाएगा। इतना ही नहीं 4th स्थान पर आई महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया व महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े: यूपी में ऑपरेशन क्लीन जारी,आजमगढ़ में 24 घंटे में 3 मुठभेड़

टोक्यो ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले यूपी के प्रियंका गोस्वामी, सौरभ चौधरी , सतीश कुमार, मेराज खान, अरविंद सिंह , शिवपाल सिंह, ललित उपाध्याय , अन्नू रानी , सीमा पुनिया तथा वंदना कटारिया को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, मीरा बाई चानू व रवि कुमार दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड रुपये, पीवी सिंधू, बजरंग पुनिया व लवलीना तथा पुरुष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। महिला हाकी टीम की सभी सदस्यों, दीपक पुनिया तथा अदिति अशोक को पचास-पचास लाख रुपये और यूपी के दस खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: