कोरोना से पति खोने वाली महिलाओं को योगी सरकार देगी काम,पढ़ें पूरी खबर
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां पूरे देश में सभी तरह की गतिविधियां ठप पड़ गई थीं, लेकिन पूरे यूपी में इस बीमारी से बचाव के बीच ही विकास कार्य भी जारी रखे गए। जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है और यूपी सरकार ने इसी मंत्र के साथ काम किया।
उन्होंने कहा कि अभी हमकों कोई लापरवाही नहीं करनी है। कोरोना कमजोर भले हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं और दो गज दूरी के मंत्र को बिल्कुल भूलना नहीं है ।
आपको बता दे कि सीएम योगी बुधवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ में आयोजित 80.25 करोड़ की 123 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में आए थे। उन्होंने बटन दबाकर इन परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।
ये भी पढ़े :-हेल्थ सर्वे में खुलासा: UP में 18 से पहले हो जाती है हर पांचवी लड़की की शादी
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं साथ ही दूसरों को भी कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन, हेल्थ वर्कर, हर जन प्रतिनिधि का अपने स्तर पर किए गए प्रयास से ही कोरोना को रोकना संभव हो सका है।
प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए मंत्र ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट को अपना कर सर्वाधिक आबादी वाले राज्य यूपी ने शानदार उपलब्धि हासिल की।
सीएम योगी ने निगरानी समितियों की तारीफ करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एवं पार्षद की अध्यक्षता में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मियों, राजस्व कर्मियों ने कोरोना काल मे बेहतरीन काम किया।
सीएम योगी ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश सरकार तैयार है। मेडिसिन किट चार चरणों में 25 जून से ही गांव-गांव बच्चों के लिए अभी से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष तक है ।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण निराश्रित महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार योजना बना रही है। शिविर लगा कर ऐसी महिलाओं की पेंशन के फार्म भरवा कर पेंशन दी जाएगी। इन महिलाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक काम भी दिया जाएगा।