TrendingUttar Pradesh
रिटायर आईएएस अवनीश अवस्थी को तोहफा देगी योगी सरकार
योगी सरकार उन्हें अहम पद की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है।
अवनीश अवस्थी बनाये जा सकते है सीएम का चीफ एडवाइजर
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अफसरों में शुमार रखने वाले आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। उनके सेवा विस्तार को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया गया था। लेकिन केंद्र की तरफ से सेवा विस्तार न मिलने के बाद अब योगी सरकार उन्हें अहम पद की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों की मानें, तो सीएम ने अवनीश अवस्थी के लिए पहले से ही जिम्मेदारी तय कर रखी है। उनको सीएम का चीफ एडवाइजर बनाया जा सकता है। दूसरा ऑप्शन, यूपीडा के चेयरमैन बनाने का है। यूपी में दो एक्सप्रेस-वे बनाने में अवनीश अवस्थी की अहम भूमिका रही है। तीन एक्सप्रेस-वे अभी भी पाइप-लाइन में हैं। ऐसे में उनको यूपीडा की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।