![योगी सरकार](/wp-content/uploads/2021/08/योगी-सरकार.jpg)
योगी सरकार देगी रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री बस यात्रा का तोहफा
योगी सरकार रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने जा रही है। यह सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी।
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार देने जा रही है। यह फ्री यात्रा 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने में जुट गया है।
योगी सरकार ने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा को मिशन शक्ति से जोड़ दिया है। मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की फ्री सुविधा प्रदान की है। पिछले वर्ष भी इस सुविधा का लाभ करीब साढ़े तीन लाख महिलाओं ने उठाया था।
यूपी में नारी के सम्मान तथा स्वाभिामन को लेकर बेहद सजग उत्तरप्रदेश सरकार इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बस में फ्री यात्रा के साथ कुछ ओर भी देगी। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व 21 अगस्त को मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत कर सरकार बहनों व बेटियों को कई तोहफे देने की तैयारी कर रही है।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती का तोहफा देंगे। महिला पुलिसकर्मियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए सभी जिलों में बालवाड़ी का उपहार भी होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के कई जनपदों में हो सकती है झमाझम बारिश