TrendingUttar Pradesh
वाराणसी में योगी सरकार बनाएगी संत रविदास का म्यूजियम, ग्राफिक्स के जरिए होंगे दर्शन
डिजिटल फोटो, ग्राफिक्स, एनिमेशन और ऑडियो-विजुअल के माध्यम से यहां पुराने बेगमपुरा वाला फील आएगा।
वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्म स्थली पर एक म्यूजियम का निर्माण कराने का फैसला लिया है। ये म्यूजियम करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जाएगा। डिजिटल फोटो, ग्राफिक्स, एनिमेशन और ऑडियो-विजुअल के माध्यम से यहां पुराने बेगमपुरा वाला फील आएगा।
यह म्यूजियम आपको संत शिरोमणि गुरु रविदास के काल का एहसास कराएगा। यहां पर 15वीं शताब्दी का एंबियंस, वस्तुएं और संगीत सुनाई देंगे। संत रैदास के वचन और वाणी को भी सुना जा सकेगा।