![योगी सरकार](/wp-content/uploads/2021/08/oxygen-12.jpeg)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 254 ऑक्सीजन के नए प्लांट किए स्थापित
यूपी में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में बेड की संख्या, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की संख्या में तेजी से वृद्धि की जा रहा है। कोविड की पहली व दूसरी लहर पर सबसे जल्दी काबू पाने वाली योगी सरकार ने संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य के अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर से लेकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली है।
इसके साथ ही यूपी में ऑक्सीजन की व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इसी महीने राज्य में 541 ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव हो जाएंगे जो देश के अन्य दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं अब तक यूपी में 254 ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव हो चुके हैं।
राज्य में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं अब तक 6 करोड़ 57 लाख 50 हजार 787 कोरोना सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जो देश में किसी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा की गई सबसे अधिक टेस्टिंग है। बीते 24 घंटों में 02 लाख 48 हजार 152 कोरोना सैम्पल की जांच की गई । जिसमें महज 36 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 76 लोगों ने कोविड संक्रमण को मात दी है।
राज्य में पिछले दिन किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है जो राज्यवासियों के लिए राहत की खबर है। राज्य के 55 जिलों में कोविड संक्रमण का एक भी नया केस नहीं सामने आया, जबकि 23 जिलों में इकाई अंक में ही कोविड संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई।
नौ जिले हुए कोरोना मुक्त
यूपी के जिले अलीगढ़, अमरोहा, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा और श्रावस्ती में अब कोरोना का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जनपद आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 664 है।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक 4 करोड़ 84 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
KGMU में 156 बेड का वार्ड 56 पर वेंटिलेटर
KGMU में बच्चों के लिए 156 बेड का वार्ड बनाया गया है। छप्पन बेड पर वेंटिलेटर सुविधा होगी। बाकी सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है। नए वार्ड बनकर तैयार हो गए है। डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है।
ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। वहीं जनपद बलरामपुर अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड की वेंटिलेटर यूनिट तैयार की गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लग चुके हैं जिससे 100 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी ।