लखनऊ: विधानसभा और विधानपरिषद की कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा,
बजट पर नहीं बोले सीएम योगी-रामगोविंद चौधरी
नेता प्रतिपक्ष सरकार के अनुपूरक बजट और लेखानुदान पर कटाक्ष करते हुए कहा, करने चले थे हरिभजन को ओटन लगे कपास, मुख्यमंत्री ने एक बार भी इस बजट पर नहीं बोला। पिछला बजट ही सरकार खर्च नहीं कर पाई, ऐसे में नए बजट की क्या आवश्कता नहीं थी।
जनता के धन का दुरुपयोग कर रही योगी सरकार-रामगोविंद चौधरी
संविधान के अनुच्छेद 6( क) के मुताबिक अगर किसी विशिष्ट सेवा या नए उद्देश्य के लिए बजट लिया जा सकता है। यह सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। पिछले पाँच सालों से मुख्यमंत्री एक ही भाषण दे रही है। कोरोना को लेकर तीन बार से दे रहे है। कोरोना को लेकर दूसरे देशों से तुलना कर रहे है।