AAP की मुफ्त बिजली पर योगी सरकार के मंत्री का पलटवार
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पलटवार किया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान पर कूद चुकी आम आदमी पार्टी के हर घरेलू बिजली उपभोक्ता को मुफ्त बिजली देने के वादे पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पलटवार किया है। साईं ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल प्राइवेट लिमिटेड को या तो मालूम ही है कि गरीबों गांव में रहने वालों किसानों का सरकार ने ध्यान रखा है।
शाही ने कहा कि प्रदेश के समस्त बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने मीटर रखने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट ₹2 80 पैसे तथा बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को ₹4 7 पैसे की छूट शुरू से दे रखी है। इतना ही नहीं ग्रामीण और शहरी इलाकों में 100 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को ₹4 से अधिक प्रति यूनिट की छूट मिल रही है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में लगभग 11000 करोड़ की सब्सिडी योगी सरकार गरीबों और किसानों को दे रही है।
साईं ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल के पास यूपी की जनता के लिए विकास का कोई मॉडल नहीं है दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी में ना तो कोई काम किया है जिसे वह बता सकें। इसलिए केजरीवाल की पार्टी ने मुफ्त खोरी के लालच को उसमें चुनाव में हथियार बनाया है।24 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे और गांव में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था और इसे योगी सरकार ने पूरा भी किया है और इतना ही नहीं योगी सरकार में साढे 4 साल में यूपी के हर कोने को बिजली से रोशन कर दिया है।