![jobsss](/wp-content/uploads/2021/08/jobssss.jpg)
यूपी में युवाओं को बड़ी सौगात देने की जुटी योगी सरकार,इस क्षेत्र में मिलेगा रोजगार
यूपी की योगी सरकार इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार की सबसे बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है।
योगी आदित्यनाथ सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को पांच साल के भीतर इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 4 लाख से अधिक रोजगार उत्पन्न करने का है। ये युवाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात हैं।
इस योजना के तहत 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अब तक कुल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश इस सेक्टर में आ चुका है।
भविष्य में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र यूपी में रोजगार का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। इसके लिए यूपी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। यूपी इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2020 के तहत निवेश के प्रस्ताव मिलने के साथ ही प्रदेश सरकार ने व्यापार और रोजगार का नया खाका खींचना शुरू कर दिया है।
इस नई नीति के तहत कोरोना 19 को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का राज्य में ही निर्माण के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर जोन में मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की योजना तैयार की गई है।
दिल्ली से सटे नोएडा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना आइसीइए और मोदी सरकार के इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से स्थापित की जाएगी जो अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे में जेवर airport के पास एक इलेक्ट्रानिक सिटी की स्थापना, बुंदेलखंड में रक्षा इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की योजना पर कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है । जो जल्दी से पूरा हो जाएगा ।
यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2017 के तहत 5 वर्षों में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ के निवेश और वर्ष 2022 तक कम से कम 3 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ तीन साल में पूरा कर लिया। योगी सरकार अगले पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए नई इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े :- यूपी में योगी सरकार का ट्रिपल -टी हो रहा कारगर सिद्ध,10 जिलों में कोविड का एक भी केस नहीं