
योगी सरकार राहत व बचाव कार्य को लेकर गंभीर, क्षति होने पर मिलेगी आर्थिक मदद
गोरखपुर। यूपी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर में कहा कि दर्जनों गांवों बाढ़ के चलते पानी से घिर गए हैं। पानी में किसानों की फसल डूबी गई है। योगी सरकार बाढ़ आपदा को लेकर चिंतित है।
योगी सरकार राहत और बचाव को लेकर चिंतित भी है। इसी कारण बचाव कार्य के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। जिनके घरों का नुकसान हुआ है उनको आवास जिनकी फसलों का नुकसान हुआ है उनको भी क्षतिपूर्ति की जाएगी जिसका सर्वे किया जाएगा।
चार सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित बिजौरा और विशुनपुर के लोगों से भनवापुर ब्लाक के बिजौरा चौराहे पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें राहत सामग्री दी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडि़तों को लाई, चना, माचिस व मोमबत्ती देकर सपा-बसपा की सरकारों में कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लिया जाता था। बाढ़ पीडि़तों को भाजपा सरकार में इतनी राहत सामग्री वितरित की जा रही है, उसे उठाकर अकेला आदमी ले नहीं जा सकता है।
10-10 किलोग्राम आटा, चावल, आलू, 5 किलोग्राम लाई, 2-2 किलोग्राम दाल, चना और नमक, मसाला, धनिया, मोमबत्ती, बिस्कुट, साबुन व घरेलू वितरित की गई हैं। जिससे बाढ़ पीड़ित इलाकों में रह रहे लोगों को परेशानी न हो।
योगी सरकार प्रदेश में जब से आई बाढ़ नियंत्रण के लिए तब से हजारों करोड़ रुपये के ड्रेजिंग, लूप कटिंग, बन्धों के किनारे पीचिंग, लांचिंग एप्रेन, पक्के ठोकर, गाइड बन्धों को बनाने पर व्यय किया। परिणाम इस बार 2018 की तुलना में कम तबाही हुई।
राज्यमंत्री के साथ बाढ पीड़ित गांवों के दौरे के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल चौधरी भी उपस्थित थे। दौरे में उनके सिवा अन्य लोग भी मौजूद रहे।