
शपथ के पहले पेंशन राशि बढ़ाने की तैयारी में योगी सरकार, 1 करोड़ लाभार्थियों को लाभ
पूर्व घोषित संकल्प पत्र में किए गए वादों को हल करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि चुनाव से पूर्व किए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुकी भारतीय जनता पार्टी चुनाव नतीजों के बाद चुनाव से पूर्व घोषित संकल्प पत्र में किए गए वादों को हल करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि चुनाव से पूर्व किए गए वादों को लेकर बीजेपी में नई सरकार के शपथ ग्रहण लेने से पहले ही संकल्प पत्र में अपने किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के शपथ ग्रहण लेने से पहले ही संकल्प पत्र में किए गए वादों का काम करना शुरू हो चुका है इसके साथ नई सरकार के गठन के साथ ही गरीबों की पेंशन में वृद्धि की जाएगी जिसमें करीब एक करोड़ पेंशन धारियों को लाभ पहुंचेगा।
बताया जा रहा है कि आप टेंशन धारियों को ₹100 की वजह ₹15 प्रति महीने टेंशन लेंगे इसकी सरकार हर साल करीब 18000 करोड़ तक खर्च करेगी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक को, दिव्यांग जनों और निराश्रित महिलाओं को हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है इनकी कुल संख्या तकरीबन एक करोड़ है यदि भारतीय जनता पार्टी पेंशन रात में वृद्धि करने पर वादे पर अमल करती है तो इन सब को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर वृद्धा पेंशन दिव्यांग जनों और निराश्रित महिलाओं को पेंशन बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह करने का वादा किया था।