Uttar Pradesh

योगी सरकार ने अब तक माफियाओं की इतने करोड़ से अधिक की संपत्ति की जब्त, जानें यहां !

सीएम योगी के आदेश पर यूपी में माफिया और अपराधियों की अवैध कमाई जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। यूपी में योगी की सरकार आने के बाद मार्च 2017 से जुलाई 2021 के बीच यूपी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया और अपराधियों की 1848 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। माफिया के कब्जों पर योगी सरकार का लगातार बुल्डोजर चला है।

यूपी के ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2017 से अब तक गैंगेस्टर एक्ट के तहत 13801 मुकदमे दर्ज कर 43294 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 630 आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा 25 हजार रुपये तक के 10402 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 50 हजार रुपये से अधिक के 107 अपराधी पकड़े गए। गैंगेस्टर एक्ट के 1447 मामलों में पुलिस ने माफिया व अपराधियों की 1848 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्ज की गई।

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि सूचीबद्ध 25 माफिया के खिलाफ भी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। माफियाओं की 702 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें माफिया मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह के सदस्यों की 194 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। माफिया अतीक अहमद व गैंग के मेम्बरों की तीन सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।

कुख्यात सुंदर भाटी और गिरोह के सदस्यों की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति यूपी पुलिस द्वारा जब्त की गई। माफिया कुंटू सिंह की 17 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक 250 से अधिक शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा चुके हैं।

अवैध निर्माध ध्वस्त कराने के साथ ही कई सरकारी जमीनों को भी माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। यूपी सरकार ऐसे माफियाओं और उनके गुर्गों पर सख्त दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना हैं कि यह तो माफिया यूपी में अपराध करना छोड़ देंगे यह फिर उत्तरप्रदेश ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: