कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू से दी छूट
उत्तर प्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू है मगर जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तरीके से भक्तों को मनाने के लिए योगी सरकार ने इसमें छूट दी है।
लखनऊ : योगी सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नाइट कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय किया है। कोरोना गाइडलाइन्स का इस दौरान पालन करना आवश्यक होगा। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमे कहा कि ‘राज्य में विशेष परिस्थितियों में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित समय सीमा तथा नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है।
कोरोना संक्रमण दर में कमी की चलते यूपी में प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी थी परंतु एहतियातन प्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू है। जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तरीके से भक्तों को मनाने के लिए इसमें छूट दी गई है।
योगी सरकार द्वारा दिए आदेश में कहा गया कि जन्माष्टमी का पर्व राज्य के सभी पुलिस लाइंस एवं जेलों में भारतीय परंपरा के अनुसार भव्य रूप से मनाया जाए। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी इन कार्यक्रमों में हो। मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग भी अवश्य किया जाए।
देर शाम को यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से शनिवार जन्माष्टमी पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। निर्देशों के अनुसार, सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहेंगे। एसओपी और गाइडलाइन केंद्रीय गृह मंत्रालय व उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के मुताबिक त्योहार व पर्व आयोजित किया जाए।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए पुलिस वाहनों से लाउडस्पीकर के द्वारा जागरूक करेगी। वहीं एक्सेस कंट्रोल, क्विक रिस्पांस टीम और एंटी सबोटाज चेक की संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक सतर्क रहने के लिए तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, कहा- योगी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत तय करेगी भाजपा