![](/wp-content/uploads/2022/08/coding.jpg)
योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी बड़ी सौगात, सीखेंगे कोडिंग
इसके लिए उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों के साथ बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोडिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी स्कूल के छात्रों को बड़ी सौगात देने जा रही है। यूपी के परिषदीय स्कूलों के बच्चे कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखेंगे। बता दें कि प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों के साथ बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोडिंग सिखाई जाएगी। इतना ही नहीं तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन विद्यार्थियों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस, बिजनेस इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल साक्षरता और कौशल विकास के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने कामनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई……
सरकारी स्कूल के बच्चों को कोडिंग सिखाएगी योगी सरकार
प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा यूपी में डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में बच्चे भी अब मोबाइल के जरिए शिक्षा को पसंद कर रहे हैं। वही अब शिक्षा विभाग ने पहले चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को कोडिंग सिखाने की योजना बनाई। इससे बच्चों को संबंधित विषय की कोडिंग का एक शब्द लिखकर उससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें:- यूपी: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
बता दें कि जौनपुर जिले की प्राथमिक स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार कर लिया है। ग्राम निधि और कम अपोजिट फंड से 750 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और यूपीएस इंस्टॉल होने जा रहा है।