
योगी सरकार ने बदला फैसला, वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा
योगी सरकार ने फैसले पर परिवर्तन करते हुए एक बार फिर उन्हें वाराणसी का डीएम नियुक्त किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर किए गए आईएएस अफसरों के तबादले वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का भी ट्रांसफर किया गया था। ट्रांसफर के दौरान कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर बनाया गया था लेकिन देर रात योगी सरकार ने फैसले पर परिवर्तन करते हुए एक बार फिर उन्हें वाराणसी का डीएम नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संतान में जिला अधिकारी के रूप में कौशल राज शर्मा नवंबर 2019 से सेवा दे रहे हैं। निरंतर 3 वर्षों से क्षेत्र में ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें वाराणसी में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। वाराणसी में सेवा के दौरान कौशल राज शर्मा ने लोकसभा चुनाव में कामकाज और पीएम निधि योजना के किया मन में अहम योगदान किया था जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित भी किया।
Breaking : महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड भाजपा के नए अध्यक्ष
आपको बता दें कि कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के जिला अधिकारी के रूप में नवंबर 2019 को कार्यभार संभाला था और उसके ठीक बाद ही नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के लागू होने से शहरों में सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने का खतरा था लेकिन कौशल राज शर्मा ने धीरज सूझबूझ के साथ ही कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पहली सफलता पाई और शहर में अमन चैन कायम रखा। वही कोरोना संक्रमण के दौरान जीवन और मृत्यु के बीच चले संघर्ष में उनका प्रयास काफी चर्चा में रहा।