TrendingUttar Pradesh
कोरोना को लेकर योगी सरकार अलर्ट, एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ी
यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी हाई अलर्ट पर हो गई हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोविड-19 के नए वैरिएंट बीएफ-7 के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है। टेंस्टिंग बढ़ाने के अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है।