योगी सरकार ने फिर बनाया रेकॉर्ड, 81 लाख से ज्यादा परिवारों को मिला फ्री राशन
उत्तरप्रदेश : कोविड काल में गरीबों को भुखमरी से निजात दिलाने के उद्देश्य से चलायी गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को यूपी में 81,59,418 परिवारों को मुफ्त राशन वितरण के साथ नया रिकॉर्ड रचा गया।
अन्न महोत्सव के तौर पर पूरे उत्तरप्रदेश में मनाये गए इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 79,612 राशन दुकानों के माध्यम से कुल 1,71,035 मीट्रिक टन राशन गरीबों को वितरित किया गया। इसका फायदा इन परिवारों के 3,42,07,075 सदस्यों को हुआ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दोपहर एक बजे अन्न महोत्सव का ऑनलाइन शुभारंभ किया तो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर अयोध्या में मौजूद रहकर कार्यक्रम में शिरकत की।
योगी सरकार के मंत्री भी जिलों में इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए मौजूद थे। राशनकार्डधारकों को वाटरप्रूफ थैलों में अनाज दिया गया। इन थैलों पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है।
आयोजित इस कार्यक्रम के लिए राज्य की सभी राशन दुकानों को फूलों और झंडियों से सजाया गया था। पीएम के संबोधन को सुनने के लिए राशन की हर दुकान पर टेलीविजन सेट लगाए गए थे। प्रत्येक राशन दुकान पर कम से कम 100 लोगों को अनाज बांटने की योजना थी।
इस आधार पर लगभग 80 लाख लोगों को अन्न वितरण का लक्ष्य था, जबकि शाम को अनाज वितरण बंद होने तक 81.59 लाख राशन कार्डधारकों को अनाज बांट दिया गया। लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए पांच किलो अनाज दिया गया।
ये भी पढ़े :- अगर पत्नी की उम्र 15 साल से ज्यादा तो संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट