
लखनऊ : योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह आज होग गया। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल में कौन कहां फिट हो सकता है, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा पर आखिरकार विराम लग गया है। कानपुर जनपद में विधानसभा की दस सीटों में से सात में से 6 पर भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। सत्यदेव पचौरी के सांसद बनने के बाद खाली जगह पर किसी नये ब्राह्मण चेहरे को जगह मिलने की चर्चाएं काफी थीं, जिस पर विराम लगाते हुए योगी सरकार ने अकबरपुर रानिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीतकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंची प्रतिभा शुक्ला को मंत्रिमंडल में जगह दी है।
योगी सरकार 2.0 में प्रतिभा शुक्ला ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इसी क्षेत्र के ब्राह्मण समुदाय में पैठ रखने वाली शुक्ला भारतीय जनता पार्टी से पहले भी राजनीति में कामयाब रही थीं। 2007 में बीएसपी के टिकट से वह विधायक चुनी गई थीं। इनके पति अनिल शुक्ला भी बसपा से सांसद रह चुके हैं। चुनाव के दौरान दिए गए हलफ़नामे के अनुसार प्रतिभा शुक्ला पेशे से व्यवसायी हैं और 61 वर्षीय प्रतिभा पोस्ट ग्रैजुएशन तक की डिग्री रखती हैं। प्रतिभा शुक्ला ने 2022 चुनाव सपा के रामप्रकाश कुशवाहा, कांग्रेस के अंबरीश सिंह गौर और बसपा के विनोद कुमार पाल के खिलाफ जीता।