
लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने वाली बीजेपी अब योगी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा कर रही है। जिसपर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है उनमें बीजेपी के कई बड़े चेहरे मंत्री बनने की रेस में हैं।
इलाहाबाद पश्चिम से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह बनेंगे दोबारा मंत्री
इलाहाबाद दक्षिण से विधायक नंद गोपाल गुप्ता बनेंगे दोबारा मंत्री
लखनऊ सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह बन सकते हैं मंत्री
देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी मंत्री की रेस में
कन्नौज से विधायक असीम अरुण बन सकते हैं मंत्री
नोएडा विधायक पंकज सिंह भी रेस में
आगरा ग्रामीण से विधायक बेबी रानी मौर्य बनेंगी मंत्री
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी मंत्री की रेस में
मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा बनेंगे दोबारा मंत्री
लखनऊ कैंट से विधायक बृजेश पाठक बनेंगे दोबारा मंत्री
लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन बनेंगे दोबारा मंत्री
कानपुर के महाराजपुर से विधायक सतीश महाना बनेंगे दोबारा मंत्री
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही कई मंत्री भी शपथ लेंगे। जिसमें बीजेपी सरकार के वर्तमान ज्यादातर मंत्री मंत्रिमंडल में शमिल होंगे। वहीं एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी से भी दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। अपना दल के कोटे से भी तीन मंत्री बनने की उम्मीद है।