
योगी कैबिनेट की बैठक आज, आगरा, गाजियाबाद, और प्रयागराज में कमिश्नर की मिल सकती है मंजूरी
जानकारी के अनुसार इस पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति दे दी है।
पिछली कैबिनेट बैठक में लगी थी 24 प्रस्तावों पर मुहर
पिछली बार पुलिस विभाग से जुड़े हुए थे यह फैसले
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी( CM YOGI) आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज एक बार फिर 5 कालिदास मार्ग में कैबिनेट बैठक( CABINET MEETING) आहूत की गई है। योगी सरकार( YOGI GOVERNMENT) की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में दो एवं प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। आज की होने वाली कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के 3 जनपदों में कम स्ट्रेट के गठन के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति दे दी है।
Himachal: हिमाचल में नहीं बिकने वाले कांग्रेस के नेता- रजनीश किमटा
आपको बता दें कि योगी कैबिनेट अभी उत्तर प्रदेश के केवल 4 जनपदों में पुलिसकर्मी स्टेट लागू हुई जिसमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 23 बस टर्मिनल को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
पिछली बार पुलिस विभाग से जुड़े हुए थे यह फैसले
यूपी पुलिस रिस्पांस टाइम गाड़ी बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है यूपी पुलिस के लिए नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रसारित मॉडल फायर एंड एमरजैंसी सर्विस बिल 2019 को अंगीकृत किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश फायर एमरजैंसी सर्विस अध्यादेश 2022 को स्थापित कराए जाने के संबंध में फैसला हुआ था।
पिछली कैबिनेट बैठक में लगी थी 24 प्रस्तावों पर मुहर
बता दें कि योगी सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक 16 नवंबर को आयोजित की गई थी जिसमें योगी सरकार ने 24 प्रस्तावों पर मुहर लगाई थी। कैबिनेट बैठक में नई सोलनीत को लेकर फैसला किया था। आने वाले 5 साल में 22000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा इसके साथ ही सभी नगर निगम सोलर सिटी के तौर पर विकसित होंगे जिसमें अध्यक्ष में सभी नगर निगम शामिल है। वही किसान अपनी ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाना चाहता है तो उसको 90 पर्सेंट की छूट दी जाएगी अनुसूचित जाति के किसानों को ऐसा करने पर 100 परसेंट छूट दी जाएगी।