
कानपुर : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कानपुर देहात को योगी सरकार में बड़ा तोहफा मिला है। पहली बार कानपुर देहात से एक कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्रियों को सरकार में जगह दी गई है। जबकि इससे पहले 2017 में कानपुर देहात की चारों सीटें जीतने के बाद भी योगी सरकार में किसी को मंत्री नहीं बनाया गया था। जिसके बदा सिकंदरा विधानसभा के हुए उपचुनाव में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे अजीत पाल को बीच में राज्यमंत्री बना दिया गया था।
इस बार भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री तो वहीं अकबरपुर रनिया से विधायक प्रतिभा शुक्ला को योगी सरकार में राज्य मंत्री और सिकंदरा से विधायक अजीत पाल को भी राज्य मंत्री बनाया गया है।
कानपुर देहात में खुशी की लहर दौड़ गई है और बीजेपी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कानपुर देहात से एक कैबिनेट मंत्री और दो राज्यमंत्री बनाए जाने से मोदी और योगी ने बहुत बड़ा सम्मान कानपुर देहात की जनता को दिया है।