
मुरादाबाद रैली: जानिए क्या रहीं रैली की खास बातें
योगी ने दिया करोड़ों की योजना का आह्वाहन
अगर बात यहां राजनीतिक रैलियों की हो तो भाजपा किसी से कम नहीं है. सीएम योगी लगातार रेलियां कर लोगों को अपनी उपलब्धियां गिना रहे है. कुछ ऐसा ही मुरादाबाद में सीएम योगी की रैली में देखने को मिला।
बता दें मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के सूखदेई स्मारक डिग्री कालेज रतुपुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई। वैसे तो सीएम योगी के आने से पहले ही वहां खासी भीड़ उमड़ गई थी। साथ ही वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार की कल्यणकारी योजनाओं और सुशासन का जिक्र किया और आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को दोबारा सफल बनाने का आह्वान लिया।
लगभग 1:30 बजे रातुपुरा में सुखदेई स्मारक डिग्री कालेज में मुख्यमंत्री हैलीकोप्टर से उतरे। उनके वहां पहुंचते ही हेलीपैड पर पूर्व सांसद सर्वेश सिंह और बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने उनका स्वागत किया।
धनगर समाज की समस्या को दूर किआ जाएगा ऐसा कहते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अपनी जनसभा को संबोधित किया। यही नहीं उन्होनें आगे धनगर समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की भी बात कही।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले सरकार सिर्फ एक परिवार की हुआ करती थीं और खुद के बारे में ही ज्यादा सोचती थीं। सैफई पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा योजनाओं का लाभ सैफई को मिलता था अब पूरे प्रदेश को मिलता है।
मुख्यमंत्री ने इस रैली में सरकार की योजनाओं की उपलब्धि भी गिनाईं। उन्होंने आगे कहा कोरोना काल में दिल्ली के मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में भर्ती हुए थे। उन्होंने राम मंदिर के बारे में कहा सरकार ने राम मंदिर का वादा किया था और वो पूरा भी हो रहा है।
जनसभा में उन्होंने डिलारी-ठाकुरद्वारा में ऑक्सेजन प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 69 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।