
योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से की अपील… किसी बहकावे मे ना आएं युवा
सेना में संविदा भर्ती प्रक्रिया को लेकर अग्निपथ योजना ने युवाओं में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से बड़ी अपील की है। अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं को सीएम योगी ने बड़ा आश्वासन दिया है। बता दें, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में असंतोष है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना आपके जीवन को एक नया आयाम देने के साथ-साथ भविष्य की सुनहरी नींव भी देगी। मुझे गलत मत समझो। भारत माता की सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित हमारा ‘अग्निवीर’ राष्ट्र के लिए अमूल्य धरोहर होगा और पुलिस व अन्य सेवाओं में अग्निवीर को प्राथमिकता देगा।
युवा साथियो,
'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं।
माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व @UPGovt अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2022
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने धरना दिया है। यूपी के कई जिलों में युवा आंदोलन देखा गया। विरोध के चलते सड़क जाम कर दिया गया। इस दौरान आंदोलनकारी युवाओं ने योजना को रद्द करने की मांग की और साथ ही ‘अग्निपथ योजना को वापस लेने’ की भी घोषणा की। इससे पहले मायावती, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अग्निपथ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.