
अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरे योगगुरु बाबा रामदेव, कहा – ”देश फूंककर नहीं की जाती देश सेवा”
हरिद्वार : देशभर में केंद्रसरकार द्वारा सेना भर्ती को लाई गयी अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) का विरोध किया जा रहा है. ऐसे योग गुरु बाबा रामदेव(Baba Ramdev) ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि, ”अगर विरोध भी करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए ना कि हिंसक। देश की संपदा फूंक कर देश की सेवा नहीं की जा सकती। अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चलें, क्योंकि जो योग पथ पर चलता है वह विरोध भी करता है तो अहिंसक विरोध करता है। अग्निपथ योजना में जो भी सुधार करना है सरकार उसे करेगी।”
ये भी पढ़े :-हेमकुंड साहिब में हुई भारी बर्फबारी की वजह से रोके गये सात हजार तीर्थयात्री, जानिए कब से शुरू होगी यात्रा
राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात :- रामदेव
इसके आगे युवाओं को देश के प्रति देशप्रेम को समझाते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, ”आगजनी और ट्रेन फूंकने से देश का नुकसान होता है। राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात होता है। यह देश के युवाओं को नहीं करना चाहिए। देश की सेवा देश फूंक कर नहीं की जा सकती। देश के युवाओं को अपना हौसला बनाकर रखना चाहिए। विरोध करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए।”
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : बिहार के इतने जिलों में ठप हुई इंटरनेट सुविधा …
भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी अग्निपथ योजना : तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में तमाम तरह के बदलाव जरूरी हैं। सरकार ने युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर दिया है। ” इसके अलावा अग्निवीरों को राज्य सरकारें भी अपने यहां होने वाली भर्तियों में प्राथमिकता देंगे। तीरथ सिंह रावत ने यह बात रुड़की में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने नगर विधायक प्रदीप बत्रा व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।