Sports

1983 वर्ल्ड कप जीताने वाले अहम क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन

पूर्व क्रिकेटर के निधन से देश में शोक की लहर

मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा निधन हो गया। वे 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके थे। ऐसे में आज हुए उनके निर्धन से पुरे देश में शोक की लहर है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, ममता बनर्जी समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर ने भी गहरा दुःख जताया। यशपाल शर्मा के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है।

आपको याद करा दें कि विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यशपाल शर्मा ने टीम का सर्वाधिक स्कोर बनाकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया था। तो वहीं उत्तर प्रदेश के कोच की भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया के सेलेक्टर के पद पर भी रह चुके थे। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 89 रन दर्ज हैं।

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी। क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक कोच और चयनकर्ता के तौर पर भी उनका योगदान बेहद खास रहा है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह के करियर को आगे बढ़ने का श्रेय भी उन्हें जाता है।

शुभमन गिल और मंदीप सिंह जैसे कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का खेल निखारने का श्रेय भी यशपाल शर्मा को जाता है। दायें हाथ के बल्लेबाज यशपाल शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 33।45 की औसत से 1606 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। टेस्ट में 140 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: