![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220214_115548-610x470.jpg)
शादी के बाद पति आदित्य के साथ पहला Valentine Day मनाएगी यामी गौतम
कुछ समय पहले ही यामी गौतम अपने बॉयफ्रैन्ड के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर नो बीते साल ही शादी की है। शादी के बाद से दोनों अपने काम में ब्यस्त रहते हैं। यामी और आदित्य को काम की वजह से कहीं घूमने जाने का समय नहीं मिलाता है।
आपको बता दें, शादी के बाद दोनों का ये पहला वैलेंटाइन-डे है। यामी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ए – थर्सडे को प्रमोट करने में बिजी हैं, ऐसे में उनका वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेशन कुछ खास तरीके का होने वाला है। यामी गौतम ने खुद इस बात की जानकारी दी है। यामी गौतम ने वैलेंटाइन – डे के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है ये बहुत ही स्वीट दिन होता है और अगर कोई इसमें विश्वास करता है तो उसे जरुर सेलिब्रेट करना चाहिए। वैलेंटाइन – डे पर मेरा सबसे ज्यादा यादगार दिन चंडीगढ़ में था। जब पूरा का पूरा शहर मुझे रेड दिखता था। मुझे लगता है वो मेरे लिए फन और बहुत खास मेमोरी थी।
यामी ने अपने वैलेंटाइन प्लान के बारे में बताते हुए कहा- मैं काम कर रही होंगी। द – थर्सडे को प्रमोट करने के लिए जाऊंगी लेकिन अब सभी ने मुझे इसके बारे में याद दिला दिया है तो मैं आदित्य को विश करुंगी और मुझे लगता है हम खूब हंसने वाले है।
यामी और आदित्य की शादी में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे। सिर्फ परिवार के लोग शादी का हिस्सा बने थे। दोनों के रिश्ते की शुरुआत फिल्म उरी के दौरान हुई थी।