Sports

अगर नहीं रुकी बारिश तो ये होंगे World Test Championship के विजेता !

India vs New Zealand WTC Final 2021: 18 जून से भारत- न्यूजीलैंड (India-New Zeland) के बीच शुरु हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) पर इंद्र देव की नज़र पड़ गई हैं। यहीं वजह है कि इस ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले में तीन दिन तक कुल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि यदि फाइनल टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो विजेता कौन होगा ?

आपको बता दें कि अभी तक टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zeland) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे। कीवी टीम भारत से अभी 116 रन पीछे है।

रिजर्व डे के दिन होगा विजेता का फैसला

तो वहीं पांचवे दिन मंगलवार को भी बारिश होने के कारण पहले सेशन का खेल नहीं हो पाया है। ऐसे में पांच दिन के टेस्ट मैच में एक रिजर्व डे (Reserve Day) (बरसात के कारण) रखा गया है। यदि इस टेस्ट मैच में किसी भी वक्त बरसात के कारण समय बर्बाद होता है तो मैच रेफरी इस रिजर्व डे का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व डे में उतनी ही देर का खेल होगा जो पांच दिनों में जाया हुआ होगा।

तो वहीं इससे क्रिकेट प्रेमी काफी निराश हैं। तो वहीं इस बार कुछ फैंस ने तो इंग्लैंड को आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) की मेजबानी देने से ही बैन करने की मांग कर दी है। उनके मन में एक ही सवाल है कि अगर बारिश लगातार होती रही तो अंत में विजेता कौन होगा।

नहीं रुकी बारिश, तो ये होंगे विजेता

आईए हम आपको बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो इस स्थिती में विजेता कौन होगा ? आपको बता दें कि इस स्थिती में दोनों ही टीमों को विजेता धोषित कर दिया जाएगा। दरअसल शुक्रवार को ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात पर मुहर लगा दी कि यदि फाइनल टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आईसीसी ने कहा, ‘ये दोनों फैसले जून 2018 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने से पहले किए गए थे।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: