WTC फाइनल हारने के बाद भी मालामाल हुई भारतीय टीम, जानें किसको कितना मिला
WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 8 विकेट से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मालामाल हो गई है। पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बनी न्यूजीलैंड की टीम को करीब 11.87 करोड़ रुपये (16 लाख डॉलर) मिले हैं।
आपको बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली सभी नौ टीमों को पुरस्कार राशि दी है। इस क्रम में बात करें तो दूसरे नंबर पर काबिजा जमाने वाली भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से करीब 6 करोड़ रुपये (8 लाख डॉलर) मिले हैं। तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को करीब 3.3 करोड़ रुपये ( 4.50 लाख डॉलर) मिले हैं।
उधर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम को करीब 2.6 करोड़ रुपये (3.50 लाख डॉलर) मिले हैं। इसके अलावा पांचवा स्थान पाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी करीब 1.45 करोड़ रुपये (2 लाख डॉलर) मिले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठे नंबर पर पाकिस्तान, सातवें नंबर श्रीलंका, आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज और नौवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम रही। इन चारों टीमों को करीब 74 लाख रुपये (1 लाख डॉलर) मिले।