Selfie Day पर जानें कि पहली बार selfie कब ली गई, साथ ही जानें कौन सी हैं आजकल, ट्रेंडी सेल्फी
दुनियां भर में Yoga Day की तरह Selfie Day भी खूब जोरो शोरों से 21 जून को मनाया जाता है.
आजकल स्मार्टफोन और बढ़ती तकनीक ने सेल्फी Selfie को आम जिंदगी का हिस्सा बना दिया है. खास तौर पर युवाओं में इसका क्रेज देखनें को मिलता है. आज हर दूसरी पोस्ट के बाद एक सेल्फी मिलती है. इस बढ़ते हुए क्रेस ने अब तो कांटेस्ट भी शुरू कर दिए हैं.
यहां तक कि सेल्फी की केटेगरी भी बना दी गईं हैं.
- Duck face selfie
- Car selfie
- Bathroom selfie
- Pet selfie
- Bestie selfie
- Foodie Selfie
- Glamour Selfie
- Gym selfie
- Celebration selfie
- Travel selfie
बता दें कि इनमें से कई ऐसे सेल्फी हैं, जो भारत में नहीं ली जाती लेकिन विदेश में खास तौर पर इन्हें #Hashtag के साथ पोस्ट किया जाता है.
Selfie की शुरुआत कब हुई
जानकर आपको हैरानी होगी कि सेल्फी तो स्मार्टफोन के आने से शुरू हुई है और खास तौर पर भारत में इनका चलन पिछले 8 सालों में देखा गया है. लेकिन आज भी लोग ये सवाल जरूर पूछते हैं कि Selfie की शुरुआत कैसे हुई ?
करीब आज से 180 साल पहले 1839 में 30 साल के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने फिलाडेल्फ़िया में अपने डैडी की शॉप के पीछे वाले हिस्से में कैमरा लगाया लैंस कैप बाहर निकला और फ्रेम के सामने 5 मिनट दिये फिर कैप लगा दिया.
इसके बाद जो तसवीरें आई वो पहली सेल्फ पोर्ट्रेट सेल्फी थी. उस समय रॉबर्ट को इसे क्लिक करने में 3 मिनिट लगे थे. इनके साथ एक कैप्शन भी लिखा था, The First Light Picture Ever Taken. उसके बाद से साल 2013 में selfie ने अपना जोर पकड़ लिया.
सेल्फी डे पर कुछ फेमस सेल्फीज़
पी एम के साथ selfie
ये सेल्फी तब की है जब प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को इनविटेशन दिया था. इस सेल्फी को लगभग सभी बॉलीवुड स्टार ने शेयर किया था.
चल बेटा Selfie लेले रे
जी हां बजरंगी भाई जान पिक्चर में इस गाने के बाद से तो सेल्फी की लाइन लगना ही शुरू हो गई. लेकिन इस गाने ने अपनी पॉपुलैरिटी ले ली. और आज भी सेल्फी के साथ इस गाने को याद किया जाता है.
राहुल गांधी ने भी ली selfie
Selfie का क्रेज बच्चों से लेकर बड़ो तक है. आम से लेकर खास तक है. बता दें, हरियाणा से राहुल गांधी की 23 साल की फैन उनसे सेल्फी लेने आई थी.
Selfie का क्रेज
Selfie का क्रेज तो इंडियन क्रिकेटर्स को भी है ये सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी आई वायरल हुई थी.