पारिवारिक विवाद में फंसा मजदूर , बंधक बना कर दी जाएं से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला?
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो भाईयों के बीच हुए पारिवारिक विवाद एक मजदूर फंस गया, ऐसे दोनों भाइयों ने उसे बांधकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं अपराधियों ने पीड़ित को गोली से मारने की धमकी भी दी है । मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए राजपुर के रहने वाले मोहम्मद अफजल खान ने बताया कि, ” उनके पास पांच-छह बीघा पैतृक भूमि है। उनके और उनके भाई अशरफ खान के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। वह इन दिनों अपने हिस्से वाली जमीन पर काम करवा रहे हैं। श्रमिक सर्वेंट क्वाटर में सपरिवार रहते हैं। अशरफ खान व उसकी बेटी ने उनके श्रमिक इस्माइल के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और गोली मारने की धमकी दी।” इसके बाद अपराधियों ने मज़दूत के परिवार की बंधक बना लिया। जिसके बाद जमकर मारा पीटी भी की। सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और श्रमिक को आरोपित के चुंगल से छुड़वाया गया। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपित अशरफ खान व उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।