महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, कृषि कार्य के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में जुटी योगी सरकार लगातार विशेष अभियानों के जरिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अब यूपी में ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही सरकार क़ृषि कार्य के लिए ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण भी देगी।
केंद्र सरकार से मिली सहमती के बाद राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूह का किया चयन किया जाएगा। यूपी में 500 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जायेंगे। महिलाएं खेतों में दवाइयों का छिड़काव करेंगी जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के नए विकल्प के रूप में कृषि ड्रोन देने की घोषणा की है। प्रदेश में 500 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि ड्रोन दिया जाएगा। कृषि ड्रोन के जरिये एसएचजी की महिलाएं खेतों में दवाइयों का छिड़काव कर सकेंगी। इसके अलावा फसल पर नजर भी रख पाएंगी।