India Rise Special
महिला सशक्तिकरण : जम्मू कश्मीर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेना चला रही वादियां बेकरी प्रोजेक्ट
जम्मू कश्मीर। इन दिनों जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी के चलते सेना के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंट फॉर वूमेन ने ‘वादियां बेकरी प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत जिला पूंछ के मंगनार गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्थानीय महिलाओं को बेकरी और बिस्किट बनाने की ट्रेनिंग ले पा रही है।
ट्रेनिग के अंतर्गत शिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को स्वरोजगार शूरू करने की भी प्रेरणा दी जा रही है। ट्रेनर मेहक खुर्शीद जानकारी देते हुए बताया कि, “प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय महिलाओं के कौशल को विकसित किया जा रहा है। इस कार्यशाला के बाद बनाए गए प्रोडक्ट्स को दिल्ली, जम्मू, पुणे और मुंबई के बाजारों में उतारा जाएगा। इससे महिलाएं आर्थिक लाभ कमा सकेंगी और उन्हें खुद की नई पहचान मिलेगी।”