ऋषिकेश से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ महिला का शव, मौत की वजह जान रह जाएंगे हैरान
ऋषिकेश : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला ऋषिकेश(Rishikesh) के श्यामपुर पुलिस चौकी(Shyampur Police Chowki) इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ है. सोमवार की सुबह महिला का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका हुआ मिला है, हादसे की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मामले की जाँच शुरू की गयी.
ये भी पढ़े :- नैनीताल में तड़के मौसम ने ली करवट, गरज के साथ तेज बारिश होने से लोगों ने ली राहत की सांस
मधु के तौर पर हुई मृतक महिला की पहचान
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना मिली है की अमित ग्राम गली नंबर 30 निवासी एक युवती का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका हुआ है। युवती की बहन और जीजा से पूछताछ चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि, मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। मृतक की पहचान मधु (22 वर्ष) पुत्री धर्मराज के रूप में हुई है। घर पर उस वक्त मधु की बहन और जीजा मौजूद मिले। उसके माता-पिता बरेली अपने गांव गए हैं। जिन्हें सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- ‘गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दौड़ेंगे टेरेन व्हीकल’ – पर्यटन मंत्री सतपाल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद युवती की बहन और जीजा से आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कमरे के भीतर पंखे से युवती लटकी हुई हालत में मिली है। शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।