TrendingUttar Pradesh

बिना जातीय जनगणना के ‘सबका साथ-सबका विकास’ नहीं हो सकता: अखिलेश यादव

लखनऊ: नैमिषारण्य में लोक जागरण यात्रा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि जबतक जातीय जनगणना नहीं होगी तबतक, सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना से भाजपा डरती है। भाजपा की टिफिन पर चर्चा ओअर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों का टिफिन खाने में ही उन्हें मज़ा आता है। भाजपाई कह रहे हैं कि हम सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर हैं। हम लोग पहले से ही सॉफ्ट हैं, हार्ड होने की जरूरत है।

नैमिषारण्य में संबोधन देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बदहाल है। यूपी की सड़के ट्रैफिक पुलिस नहीं, सांड सम्भाल रहे हैं। आवारा पशु सड़क पर टहल रहे हैं और सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार ने पशुओं के लिए कोई इंतजाम कर रही हैं और ना ही जनता के लिए। हमने घोषणा की थी कि अगर सरकार बनेगी तो सांड से मरने वाले को पांच लाख मुआवजा देंगे। आज यूपी की पुलिस 50 किलों चांदी चुरा रही है। डीजीपी साहब लेन-देन करते हैं। सरकार, 15 हजार एनकाउंटर की बात करती है, ये सब फेक है। यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फेक एनकाउंटर का जांच करायी जायेगी और सभी दोषियों को चिन्हित कर सज़ा दिलाई जाएगी। सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है, विपक्षी नेताओं के यहां छापा मारा जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: