कारोबार

शेयर मार्केट में आई तेजी के साथ कई कंपनियों के शेयर में देखी गई रिकॉर्ड बढ़त

बुधवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 54,071 अंक पर खुलने के ने 54210 अंक पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी लगभग 50 से 100 अंक ऊपर 16,228 अंक पर पहुंच गई। सेंसेक्स ने 54210 तक अपनी बढ़त बनाए रहा। एचडीएफसी, टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।

मंगलवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल देखा गया था। बीएसई सेंसेक्स 873 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर मजबूती पर बंद हुआ। पहली बार एनएसई निफ्टी भी 16,000 अंक पर बंद हुआ। आर्थिक मरम्मत की उम्मीद के साथ चारो तरफ शेयर की खरीददारी से बाजार में उछाल आई। शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति 2.30 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई।

मंगलवार को शेयर बाजार में आई तेजी के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,40,04,664.28 करोड़ रुपये रिकॉर्ड पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स में इस दौरान 872.73 अंकों का उछाल आया।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 1.65 %(872.73) की तेजी के साथ 53,823.36 अंक तक पहुंच गया। पूरे कारोबार के दौरान इसमें 937.35 अंक तक का उछाल आया।

बीते शुक्रवार से शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति 4,54,915.38 करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीते दिन सोमवार को सेंसेक्स में 0.69 % (363.79) का उछाल आया था। बीएसई सेंसेक्स में दूसरे दिन लगातार तेजी देखने को मिली।

यह 1.65 % (872.73) अंक की बढ़त के साथ 53,823.36 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। एनएसइ निफ्टी भी अंक यानी 1.55 % (245.60) उछाल पर 16,130.75 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 3.89 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा fayda में टाइटन कंपनी के शेयर को रहा। इसके सिवा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में भी रिकॉर्ड तेजी रही दर्ज की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: