केदारनाथ में कपाट खुलने के साथ भगवान ने ली श्रद्धालुओं की परीक्षा, भक्तों ने बारिश में किये दर्शन
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड(Uttarakhand) के केदारनाथ(Kedarnath) के कपाट खुलने के साथ ही मौसम ने करवट ली है। जिससे धाम में ठंड काफी बढ़ गई है और तापमान भी शून्य से नीचे पहुंच जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाइपोथर्मिया(hypothermia) की चपेट में आ रहे है। बीते चार दिन में ऐसे दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand Board Result 2022 : हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं का मूल्यांकन खत्म, जानिए किस दिन आएगा परिणाम
शून्य से छह डिग्री नीचे पहुंचा पारा
कोरोना महामारी(corona pandemic) की वजह से दो सालों बाद भव्य स्वरूप में आई चारधाम यात्रा को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालु पहुंचे है। कपाट खुलने के साथ ही अब तक औसतन 20 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा के दर्शनों को केदारनाथ पहुंच रहे हैं। लेकिन, उन्हें सबसे बड़ी दिक्कत मौसम के बदले मिजाज से हो रही है। प्रतिदिन बारिश होने से केदारपुरी में ठंड काफी बढ़ गई है और रात के वक्त तापमान शून्य से छह डिग्री नीचे तक पहुंच जा रहा है।
फिलहाल, यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन की टीम रात में भी लगातार गश्त कर रही है। किसी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर पुलिस की टीम उसे तत्काल अस्पताल पहुंचा रही है। धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को उनके होटलों तक पहुंचाने का जिम्मा भी पुलिस ही संभाल रही है।
ये भी पढ़े :- उत्तरकाशी में 16 घण्टों तक जाम में फंसे रहे चारधाम यात्री, जानिए क्या है वजह
इतना ही नहीं केदारपुरी में निःशुल्क सेवाएं भी जारी है। जिसमें सिक्स सिग्मा से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सक परिस्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सिक्स सिग्मा के प्रभारी डा. प्रदीप भारद्वाज ने अपने द्वारा दी जा रही मदद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ” बड़ी संख्या में मरीज उनके पास पहुंच रहे हैं। उनका तत्काल उपचार किया जा रहा है। उधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए केदारनाथ समेत पैदल मार्ग पर प्रशासन व पुलिस की टीम लगाई गई हैं। कोशिश यही है कि स्वास्थ्य बिगडऩे पर किसी भी श्रद्धालु को उपचार से वंचित न रहना पड़े।”