
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ हिसार में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की मरीजों की काउंसलिंग
हिसार। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिसार के स्वास्थ्य विभाग के मानसिक रोग विभाग ने कोरोना संक्रमितों की काउंसलिंग का काम शुरू कर दिया।
जिला अस्पताल का मानसिक रोग विभाग रोजाना सुबह नौ बजे से 10 बजे तक मरीजों की काउंसलिंग करेंगे। इसके साथ ही कुछ लोग फिजिकल काउंसलिंग के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे है। वे लोग जो तनाव ग्रस्त है, उन सभी लोगो को दवाइयां दी जा रही है। जबकि हल्के लक्षण वाले तनाव के मरीजों को फोन पर काउंसलिंग देकर या अस्पताल बुलाकर काउंसलिंग सेशन करवाए जाते है, जिससे दो से तीन बार में मरीज ठीक हो जाते हैं।
यदि मानसिक रोग विभाग द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद मरीज को तनाव की समस्या से निजात नहीं मिलता है तो, उन्हें दवाइयां दी जा रही है। गौरतलब है कि हिसार में तीसरी लहर में कोरोना के अब तक 244 मामले मिले है। इनमें से 221 केस एक्टिव है।