इन चीजों की मदद से घर बैठे तैयार करें नाईट क्रीम, चमक उठेगा आपका चेहरा
तेज धूप, प्रदूषण और गलत खानपान के वजह कितना भी कोशिश कर लो दाग धब्बे आ ही जाते है। हमारी खूबसूरती पर असर डालने के साथ ये हमारे चेहरे की त्वचा को भी नुकसान पहुंचाती है। जिसकी वजह से चेहरे में झुर्रियां और कालापन आ जाता है। इसके साथ ही चेहरे की नमी भी चली जाती है। इन सब समस्याओं का उपाय एक मात्र नाइट क्रीम हो सकती है।
नाइट क्रीम कैसे फायदा पहुंचाती है
स्किन एक्सपर्ट्स की माने तो रात के वक़्त हम सभी की त्वचा सेल्फ हीलिंग का काम करती है। उस समय नाइट क्रीम लगाने से फायदा और तेजी से होता है, लेकिन बाजार की नाइट क्रीम केमिकल वाली होती है. इसलिए वह आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हम आपके लिए तीन होममेड नाइट क्रीम को तैयार करने की विधि और उनसे मिलने वाले फायदे….
ऐसे बनाए घर में नाइट क्रीम
1. सबसे पहले आप विटामिन सी के 4 टैबलेट, एलोवेरा , वर्जिन कोकोनट ऑयल ले ।
इसके बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल को एक मे मिला ले ।
इस पेस्ट को और किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल- हर रात को सोते वक़्त इस क्रीम को चेहरे पर लगाएं और मॉर्निंग में मुंह को धो दें। ये क्रीम स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ त्वचा से दाग-धब्बे दूर करके हेल्दी बनाती है।
2. गुलाबजल और केसर
दो चम्मच गुलाब जल लें और इतनी ही मात्रा में केसर ले लें।
अब आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल, दो विटामिन ई के कैप्सूल लेना है.
गुलाब जल में केसर डालकर लगभग दस मिनट के लिए रख दें.
इसके बाद बाकी चीजों को अच्छे से मिला लें.
इसके बाद इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें.
इस क्रीम को आप एक महीने तक के लिए स्टोर करके फ्रिज में रख सकती हैं.
कैसे करें इस्तेमाल- रात को मुंह को अच्छे से धोने के बाद आप इस आई क्रीम को लगाएं. सुबह होते ही मुंह को धो लें. ये क्रीम चेहरे से रिंकल्स, डार्क स्पॉट हटाने में काफी मददगार है और स्किन को ग्लोइंग बनाती है.
3. मलाई से तैयार करें नाइट क्रीम
एक बड़ा चम्मच मलाई, एक चम्मच ग्लिसरीन लें.
अब आप एक चम्मच गुलाब जल लें और एक चम्मच जैतून ले लें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से एक में मिला लें।
इस बात का ध्यान रखे क्रीम बहुत पतली न हो।
कैसे करें इस्तेमाल- इसे भी रोज रात सोने से पहले चेहरे पर लगा ले। यह क्रीम ठंड में बहुत अच्छा काम करती है और ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत उपयोगी है। इसे लगाने से स्किन हाईड्रेट होती है और त्वचा की डीप मॉइश्चराइजिंग हो जाती है।