
इस राज्य में सरकार बनते ही मनायेंगें ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ – अमित शाह
17 सितंबर को हैदराबाद मुक्त दिवस मनाएगी
नई दिल्ली : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा है कि यदि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वहां 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्त दिवस मनाएगी। आपको बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस होता है। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा कहा की घोषणा के बाद भी 17 सितंबर को तेलंगाना में तेलंगाना दिवस नहीं मनाया गया।
गौरतलब है कि आज गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव की पार्टी ओवैसी से डरती है इसलिए वाह तेलंगाना दिवस मनाने से पीछे हट रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी से नहीं डरती है और जिस भी पार्टी को जिस से डरना है वह डरे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्त दिवस घोषित किया जाएगा।
उन्होंने टीआरएस पर हमला बोलते हुए कहा कि उस में दम नहीं है कि वह कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी से मुकाबला कर सकें और राज्य में केवल भाजपा ही टीआरएस का विकल्प बन सकती है।
आपको बता दें कि आजादी के बाद तत्कालीन हैदराबाद राज्य के निजाम ने हैदराबाद को भारत में विलय करने से मना कर दिया था और तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने वहां सेना भेजी थी इसके बाद ही औपचारिक रूप से हैदराबाद 17 सितंबर 1948 को भारत का हिस्सा बना।
खास बात यह है कि गृहमंत्री का यह दौरा तेलंगाना मैं एक विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे हो चुनाव से ठीक पहले हुआ है जो पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य करेगा पूर्व मंत्री राजेंद्र के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई और यहां जल्दी चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।