क्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले छिन जाएगी विराट कोहली से कप्तानी, जानें वजह
विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे या नहीं ?
भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार तीन आईसीसी टूर्नामेंट हार चुकी है। ऐसे में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये कयास लगाए जा रहे है कि क्या टीम इंडिया को एक नए कप्तान की जरुरत है? तो आईए हम आपको इससे जुड़ी अहम बातें बता देते है:-
दरअसल टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली लगातार तीन आईसीसी टूर्नामेंट हार चुके हैं। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) को नाकामी मिली। ऐसे में हाल ही में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे।
तो वहीं पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है। सबा करीम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि कोहली पर लगातार दबाव बढ़ रहा है और उनकी कप्तानी रहेगी या जाएगी इसपर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद फैसला हो सकता है।
लेकिन कई क्रिकेट जानकारों का कहना है कि अगर टीम इंडिया को नया कप्तान लाना है तो वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले ले आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट जब हल्के मन से अपना स्वभाविक खेल खेलते है तो वह हमेशा इंड़िया के लिए बड़ा स्कोर करते हैं।
ये भी पढ़ें:- जानें ऐसा क्या हुआ जो सोशल मीडिया पर पत्नी रितिका को रोहित शर्मा से मांगनी पड़ी माफी